Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे के बाद हरतरफ मातम पसरा है. कोई भी मुआवजा किसी इंसान को खोने के दर्द कम नहीं कर सकता है. कोरोमंडल एक्सप्रेस की अन्य गाड़ियों से हुई टक्कर को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अब जानते हैं कि इससे पहले देश में कब-कब ऐसे बड़े हादसे हुए?

Major Train accidents of India: ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express Accident) और अन्य गाड़ियों की टक्कर में अबतक 288 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. वहीं 900 लोग घायल बताये जा रहे हैं. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के मुताबिक शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस बालेश्वर के पास पटरी से उतर गई थी. वहीं कुछ देर बाद यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक अन्य ट्रेन भी उन डिब्बों से टकरा गई. ऐसे में आइए नजर डालते हैं इस हादसे की टाइम लाइन और देश में हुए कुछ अन्य बड़े हादसों पर.

ओडिशा हादसे की टाइम लाइन

Major Train accidents of India: ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express Accident) और अन्य गाड़ियों की टक्कर में अबतक 288 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. वहीं 900 लोग घायल बताये जा रहे हैं. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के मुताबिक शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस बालेश्वर के पास पटरी से उतर गई थी. वहीं कुछ देर बाद यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक अन्य ट्रेन भी उन डिब्बों से टकरा गई. ऐसे में आइए नजर डालते हैं इस हादसे की टाइम लाइन और देश में हुए कुछ अन्य बड़े हादसों पर.

ओडिशा हादसे की टाइम लाइन

20 नवबर 2016- यूपी के कानपुर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 कोच पटरी से उतर गए थे. इसमें 150 यात्रियों की मौत हो गई थी.

18 अगस्त 2017- यूपी के मुजफ्फरनगर में पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी.

13 जनवरी 2023- पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसे में 9 की मौत और 36 घायल हो गए थे.

कदलुंदी रिवर ब्रिज हादसा (केरल, 2001) : केरल में वर्ष 2001 में हुए कदलुंडी नदी रेल पुल हादसे में 57 से अधिक लोगों की जान गई थी और 300 जख्मी हुए थे. ये ट्रेन केरल में कोझीकोड के पास कदलुंडी नदी पर पुल 924 को पार कर रही थी. तभी एक डिब्‍बा टूटा और रेलगाड़ी डिरेल होकर पटरी से उतर गई थी. 

रफीगंज रेल ब्रिज हादसा (बिहार, 2002) : 10 सितंबर 2002 को राजधानी एक्सप्रेस धावे नदी पर बने पुल पर पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में तकरीबन 130 लोगों की मौत हो गई थी. 

वलिगोंडा रेल ब्रिज हादसा (तेलंगाना, 2005) : बाढ़ के कारण हैदराबाद के निकट वेलिगोंडा में स्थित एक छोटा पुल बह गया था. 29 अक्टूबर 2005 को एक ट्रेन पुल के इस हिस्से को पार कर रही थी. ट्रेन ड्राइवर को ये पता नहीं था कि पुल का एक हिस्‍सा गायब है और ये ट्रेन अपने सवारों समेत पानी में उतरती चली गई. इस हादसे में करीब 114 लोग मारे गए थे.